आज का प्रेरक प्रसंग Gayan 17/03/2025
March 16, 2025
0
*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*
*!! शेर और व्यक्ति !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक गाँव था, उस गाँव के रास्ते में बहुत घना जंगल था। जंगल घना होने के कारण तरह तरह के पशु-पक्षी जंगल में रहते थे। एक शेर भी रहता था। शेर कभी-कभी गाँव में घुसकर काफी तहलका मचाता था। इसी वजह से गाँव वालों ने जंगल के रास्ते में एक पिंजड़ा रख दिया। रात हुई सभी अपने-अपने घरों के अन्दर हो गये। तभी शेर उसी रास्ते से गाँव की ओर जा रहा था। रास्ते में लगे पिंजड़े में उसका पैर फंसा और भारी शरीर होने के कारण शेर पिंजड़े में बंद हो गया। अब वह उस पिंजड़े में बुरी तरह से फंस चुका था। काफी कोशिश करने के बावजूद भी वह वहाँ से नहीं निकल पाया। पूरी रात शेर पिंजड़े में ही कैद रहा।
सुबह हुई कुछ समय बाद उसी रास्ते से गाँव में एक व्यक्ति जा रहा था। तभी शेर बोला - "ओ भाई! ओ भाई!" वह व्यक्ति शेर को पिंजड़े में देखकर डर गया। शेर को काफी तेज़ की भूख लगी थी।
शेर ने उस व्यक्ति से कहा - "मेरी सहायता करो. मुझे बहुत तेज़ प्यास लगी है , कृपया कुछ पानी पिला दो"।
व्यक्ति बोला - "नहीं! नहीं! मैं तुम्हारी सहायता नहीं कर सकता। तुम एक मांसाहारी जीव हो, अगर मुझे ही अपना शिकार बना लिए तो!" शेर बोला - "नहीं भाई! मैं ऐसा नहीं करूंगा."
शेर की लाचारी देखकर उस व्यक्ति को शेर पर दया आ गयी और वह बगल के तालाब से पानी ले आया और शेर को पानी पिलाया। शेर ने पानी पी लिया उसके बाद फिर से उस व्यक्ति को बोला - "प्यास तो बुझ गयी अब पूरी रात से भूखा हूँ कुछ खाने को दे दो न." वह व्यक्ति ने शेर के भोजन की व्यवस्था में जुट गया और कहीं कहीं से उसका भोजन ले आया. शेर ने भोजन भी किया।
शेर ने फिर से आवाज लगायी - "ओ भले इन्सान! मैं इस पिंजड़े में बुरी तरह से फंस चुका हूँ। कृपया इस पिंजड़े से मुझे आजाद करा दो." वह व्यक्ति बोला - "नहीं! नहीं! मैं तुम्हारी और सहायता नहीं कर सकता. तुम एक मांसाहारी जीव हो. पिंजड़े के बाहर आते ही तु अपने रूप में आ जाएगा।
शेर बोला - "मैं तुम्हें कुछ नहीं करूंगा. तुम्हारे परिवार को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा."
उस व्यक्ति ने उसकी बात मान कर पिंजड़े का दरवाजा खोल दिया और शेर बाहर आ गया. शेर बहार आते ही पहले चैन की साँस ली और बोला मेरी अभी तक भूख मिटी नहीं है और भोजन भी सामने है. सो भोजन तलाशने का भी जरुरत नही है. अब झट से तुझे अपना शिकार बना लेता हूँ।
इतना सुन वह व्यक्ति डर से काँपने लगा और बोला - "तुम बेईमानी नहीं कर सकते. तुमने पहले ही बोला था की मैं तुम्हें नहीं खाऊंगा और तुम्हारे परिवार को भी नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा, तो अब ऐसा क्यों कर रहे हो."
शेर बोला - मैं प्राणी ही उसी तरह का हूँ. मुझे बहुत जोर से भूख लगी है तो अब कुछ नहीं. संयोग से ये सब घटना पास के एक पेड़ पर बैठा बन्दर देख रहा था। शेर और उस व्यक्ति में बहस चल ही रही थी तभी बीच में से बन्दर बोल पड़ा - "क्या बात है! क्या बहस हो रही है? उस व्यक्ति ने बन्दर को सारी बात बताई। बन्दर बोला - अच्छा! तो ये बात है। वैसे मुझे एक बात समझ नहीं आई इतना बड़ा शेर इस छोटे से पिंजड़े में कैसे आ सकता है? नहीं ! नहीं ! ये हो ही नहीं सकता!"
शेर को अपनी बेइज्जती होते देख रहा नहीं गया और शेर बोला - "ये व्यक्ति ठीक कह रहा है, मैं इस पिंजड़े में पूरी रात कैद था। " बन्दर बोला - "मैं कैसे यकीन करूं?"
शेर बोला - "मैं अभी दिखा देता हूँ, इस पिंजड़े में फिर से जा कर." और इतना कह शेर फिर से उस पिंजड़े में चला जाता है और पिंजड़ा का दरवाजा बंद हो जाता है और उसके बाद शेर बोला - "देखो मैं इसी तरह पिंजड़े में था."
बन्दर उस व्यक्ति से बोला - "अब देख क्या रहे हो तुरंत अपनी जान बचा कर भाग लो!" और व्यक्ति वहाँ से भाग जाता है। शेर फिर से पिंजड़े में कैद हो जाता है.
*शिक्षा:-*
दोस्तों! विश्वास उसी पर करें जो सचमुच में विश्वास करने लायक हो। बहुत से लोग सच बोलने का दिखावा करते हैं और सामने वाला व्यक्ति उन पर पहली बार भरोसा कर लेता हैं। ऐसे दुष्ट लोगों से दूर रहने में ही भलाई है।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
*🦋 आज की प्रेरणा 🦋*
जब लोग किसी को पसंद करते हैं तो उसकी बुराई भूल जाते हैं और जब किसी से नफरत करते हैं तो उसकी अच्छाई भूल जाते हैं।
*आज से हम* औरों की बुराई भूलें पर अच्छाई नहीं..
.
*💧 TODAY'S INSPIRATION 💧*
When people like someone, they forget their faults! And when people hate someone, they forget their strengths!
*TODAY ONWARDS LET'S* forget others' faults, but not their strengths...
🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃
Tags