News 16/03/2025
March 16, 2025
0
. *जय श्री राम*
*रविवार, 16 मार्च 2025 के मुख्य समाचार*
🔸चीन पर सख्त हुए G7 देश, वन चाइना नीति से किया किनारा; ड्रैगन ने दे डाली चेतावनी
🔸ठुमका लगाना पड़ेगा, वरना सस्पेंड हो जाओगे; होली पर तेज प्रताप ने सिपाही को नचाया
🔸पैन कार्ड की तरह अब वोटर आईडी भी होगी आधार से लिंक, चुनाव आयोग कर रहा तैयारी
🔸ना हिंदी का विरोध, ना थोपने का समर्थन; बयान पर बढ़ते बवाल पर पवन कल्याण की सफाई
🔸पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, शिवसेना नेता की हत्या में 3 अरेस्ट, बब्बर खालसा के 3 गुर्गों को बिहार से दबोचा
🔸म्यांमार में जुंटा सेना के हवाई हमले में 27 की मौत, विद्रोहियों के नियंत्रण वाले गांव में बाजार पर बमबारी
🔸सोना तस्करी मामले में रान्या राव के सौतेले IPS पिता पर ऐक्शन, छुट्टी पर भेजे गए
🔸हमास का दो टूक, कहा- सीजफायर लागू होने पर ही इजराइली बंधकों को किया जाएगा रिहा
🔸'दिल्ली में लगाई जाएं मराठा साम्राज्य के योद्धाओं की प्रतिमाएं', शरद पवार ने पीएम मोदी से किया आग्रह
🔸US News: ट्रंप के खिलाफ बयान देना पड़ा भारी, अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका के राजदूत को निकाला
🔸Video:'पलटू चाचा कहां हैं?' CM नीतीश कुमार के घर के बाहर तेज प्रताप ने की नारेबाजी!
🔸Canada: कार्नी के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के दो मंत्री, दिल्ली में जन्मीं खेड़ा स्वास्थ्य मंत्री बनीं
🔸आयुष्मान योजना के लिए नई सिफारिशें:एज लिमिट 70 से घटाकर 60 और मदद 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने का प्रस्ताव
🔸कर्नाटक में मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर्स में 4% रिजर्वेशन:सिद्धारमैया कैबिनेट से प्रस्ताव पास, कानून इसी सत्र में बदला जाएगा
🔸केंद्र मिजोरम के विकास के लिए प्रतिबद्ध, असम राइफल्स कैंप को आइजोल से बाहर स्थानांतरित करना इसका प्रमाण: अमित शाह
🔸लाहौल-स्पीति में ग्लेशियर गिरा, छत्तीसगढ़ में पारा 40° के पार:जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी; MP में लू, राजस्थान-हरियाणा में बारिश का अनुमान
🔸अमेरिकी पाॅडकास्टर फ्रीडमैन ने मोदी के साथ तीन घंटे तक खुल कर की बात
🔸असम राइफल्स की बटालियन की भूमि का मिजोरम सरकार को हस्तांतरण
🔹रोमांचक फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराया, दूसरी बार जीता WPL का खिताब
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
*+*-+**++*/-%. %% +-*/--**
*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*रविवार - 16- मार्च - 2025*
👇🏻
*==============================*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के जानेमाने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से लंबी बातचीत हुई है। इस एपिक पॉडकास्ट का प्रसारण आज शाम 5:30 बजे होगा। इसमें पीएम मोदी की बचपन से लेकर सार्वजनिक जीवन की यात्रा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। यह बातचीत भारत के साथ ही दुनिया भर के दर्शकों के लिए पीएम मोदी के व्यक्तित्व और विचारधारा को समझने का अवसर प्रदान करेगी
*2* पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट में इस बातचीत की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, पीएम ने लिखा, लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत वास्तव में शानदार रही। इसमें मेरे बचपन की यादों, हिमालय में बिताए गए समय और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई। आप भी इस संवाद का हिस्सा बने
*3* पीएम खुद कर रहे मिजोरम के विकास की निगरानी'; असम राइफल्स के मुख्यालय स्थानांतरण के गवाह बने शाह
*4* BJP ने पूछा- राहुल बार-बार वियतनाम क्यों जा रहे, वे नेता प्रतिपक्ष, अपने दौरों की जानकारी क्यों नहीं देते; ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता
*5* अपने निर्वाचन क्षेत्र में अधिक समय क्यों नहीं बिताते। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को वियतनाम की यात्रा बार-बार करने के लिए जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्हें भारत में रहकर राजनीति करनी चाहिए, न कि विदेश यात्रा करने में व्यस्त रहना चाहिए। प्रसाद ने सवाल किया कि वियतनाम के प्रति राहुल गांधी का इतना प्रेम क्यों है?
*6* 'तमिल एक मधुर भाषा है, प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हर भाषा को उचित सम्मान मिले', हिंदी विवाद पर बोले अश्विनी वैष्णव
*7* होली के रंग में भंग की कोशिश...देश के कई शहरों में तनाव फैलाने का प्रयास; झारखंड-पंजाब में दर्ज हुईं घटनाएं
*8* 'एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, खुली छूट है':*बिहार के मुंगेर में ASI की हत्या पर डिप्टी CM बोले- अपराधी जिस भाषा में समझे उसी में समझाइए
*9* ऐ सिपाही! ठुमका लगाना पड़ेगा, वरना सस्पेंड हो जाओगे; होली पर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने पुलिसवाले को नचाया
*10* कर्नाटक सोना तस्करी मामले में रान्या राव के सौतेले IPS पिता पर ऐक्शन, छुट्टी पर भेजे गए
*11* मध्यप्रदेश के मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत; तहसीलदार सहित कई पुलिसवाले घायल
*12* आंध्र प्रदेश में पिता ने दो बच्चों की हत्या की, फिर खुद पंखे से लटककर फांसी लगाई; बच्चों के पढ़ाई में बुरे प्रदर्शन से नाराज था
*13* RBI ने कहा- इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल, बैंक की फाइनेंशियल कंडीशन भी स्टेबल, डिपॉजिटर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं
*14* मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी WPL चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से फाइनल हराया; हरमनप्रीत की फिफ्टी, सिवर-ब्रंट को 3 विकेट
*15* देश भर में होली के त्योहार खत्म होने के साथ ही देशभर में भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। गुजरात,महाराष्ट्र और राजस्थान के कई इलाकों में लू जैसी स्थिति बन गई है। इन राज्यों के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। महज 3 साल के अंदर यह दूसरा मौका है जब लू का दौर मार्च के पहले पखवाड़े में आ गया है
*==============================*
*_डेली करंट अफेयर्स_*
> *दलाई लामा गोल्ड मार्की पुरस्कार से सम्मानित*
01. देश के छह नए स्थानों को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की अस्थायी सूची में जोड़ा गया। इनमें कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के प्रमुख स्थल शामिल हैं।
02. भारत ने 13 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों के एक्सप्लोरेशन लाइसेंस की नीलामी की। देश की इस पहली नीलामी का शुभारंभ गोवा के डोना पाउला में हुआ।
03. 14वें दलाई लामा को गोल्ड मर्करी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये उन्हें शांति, करुणा और स्थिरता की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रदान किया।
04. भारत और चिली के बीच कृषि पर पहली संयुक्त कार्यसमूह (JWG) बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वर्चुअली हुई।
05. इंग्लैंड के हैरी बूक को बीसीसीआई ने आईपीएल से दो साल के लिए बैन कर दिया है। मेगा ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा था।
06. दक्षिण अफ्रीका पहली जी-20 व्यापार और निवेश कार्य समूह (TIWG) बैठक की मेजबानी करेगा। इस बैठक का आयोजन 18 से 20 मार्च तक किया जाएगा।
07. नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 में भारत 45 स्वर्ण, 40 रजत, 49 कांस्य सहित 134 मेडल के साथ शीर्ष पर रहा।
08. यूएन ने विश्व संगठन की कार्यकुशलता में सुधार लाने और इसे अधिक लागत प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 'यूएन 80 पहल' की घोषणा की है।
09. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को 15 हजार करोड़ के आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिली। यह भारत का 5वां सबसे बड़ा आईपीओ होगा।
10. भारत के पूर्व टेस्ट गेंदबाज सैयद आबिद अली का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। यह अजीत वाडेकर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के सदस्य थे, जिसने 1971 में ओवल में ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीता था।
11. सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए इलॉन मस्क की स्पेस एजेंसी SpeceX ने रॉकेट फॉल्कन 9 को लॉन्च किया।
12. RBI को केंद्रीय बैंकिंग, लंदन द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
-//-/*+-/*-+**%. %%. %%+**
*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*===============================*
*1* गृहमंत्री अमित शाह आज पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे, BNS के इंप्लीमेंटेशन की समीक्षा करेंगे, तीन दिन के असम-मिजोरम दौरे पर हैं गृहमंत्री
*2* अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ड्रग कार्टेल के लिए कोई रहम नहीं। मोदी सरकार के नशामुक्त भारत मिशन को तेज़ करने के लिए, 88 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन टैबलेट्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई है और अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के 4 सदस्यों को इम्फाल और गुवाहाटी जोन से गिरफ्तार किया गया है
*3* गडकरी बोले- जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात, मंत्री पद नहीं मिला तो मर नहीं जाऊंगा, लेकिन अपने सिद्धांत पर अटल रहूंगा
*4* गडकरी ने कहा कि बहुत से लोग जाति के आधार पर मुझसे मिलने आते हैं। मैंने उन सबसे 50,000 लोगों में कह दिया कि जो करेगा जाति की बात, उसके कस के मारूंगा लात। मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि मैंने ऐसा कहकर खुद को नुकसान पहुंचाया है। लेकिन मुझे इसकी चिंता नहीं है। चुनाव हारने से कोई अपनी जान नहीं खोता। मैं अपने सिद्धांतों पर अडिग रहूंगा
*5* 'चाय की टपरी, ट्रक ड्राइवर और क्लीनर नहीं... मुस्लिम समाज में शिक्षा की बहुत जरूरत', केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुस्लिम समाज के शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया, कहा कि इस समाज में शिक्षा की सबसे ज्यादा आवश्यकता है शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए गडकरी का कहना है कि सांप्रदायिक दीवारें गिराकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी को अपनाना ही समाज का सही विकास करेगा
*6* सुनीता विलियम्स को लेने स्पेस स्टेशन पहुंचा मस्क का स्पेसक्राफ्ट, 9 महीने से फंसे हैं दो एस्ट्रोनॉट, 19 मार्च को अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगे
*7* ISS पहुंचे नए मेहमानों को देखकर सुनीता विलियम्स हुईं गदगद, स्पेश स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत
*8* लोकपाल के आदेश पर शीर्ष अदालत ने लिया स्वत: संज्ञान, HC के जजों के खिलाफ शिकायत मामले में सुनवाई 18 को
*9* मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह का निधन, महाराणा प्रताप के वंशज थे, लंबे समय से बीमार चल रहे थे
*10* उदयपुर में बारूद की होली, रातभर चली तोप-बंदूकें, तलवारें टकराईं, युद्ध जैसा माहौल; 450 साल पहले मुगल चौकी पर जीत के जश्न की निभाई परंपरा
*11* तेलंगाना CM की ट्रोलर्स को चेतावनी-नंगा करवाकर सड़क पर पिटवाऊंगा, कहा- परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखना ठीक नहीं, खून खौलता है
*12* बिहार -तेजप्रताप के ऑर्डर पर नाचने वाले पुलिसकर्मी पर गाज, बिना हेलमेट स्कूटी चलाते RJD विधायक पर भी ऐक्शन
*13* पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी मारा गया, जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करवाया था; आतंकी हाफिज सईद का करीबी
*14* पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमला, BLA का दावा- 90 सैनिक मारे; 8 बसों के काफिले पर हमला
*15* ओडिशा का बौध देश में सबसे गर्म, पारा 42.5°C, हीटवेव का रेड अलर्ट; राजस्थान समेत 14 राज्यों में बारिश, हिमाचल में एवलांच की चेतावनी
*===============================*
Tags